अजय और रणदीप हुड्डा के बीच होगी टक्कर

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्मी टक्कर हो सकती है.
अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म का पोस्टर सोशल साइट पर डाल कर ऐलान किया था कि उनकी फिल्म का नाम होगा ‘सन्स ऑफ सरदार’ जो सारागढ़ी का युद्ध पर आधारित होगी. अब निर्देशक राज कुमार संतोषी ने भी ऐलान किया है कि वो वेव सिनेमा के साथ ‘सारागढ़ी के युद्ध’ पर फिल्म बनाएंगे और उनकी फिल्म में मुख्य किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे.
सारागढ़ी युद्ध 12 सिंतबर 1897 में हुआ था. ब्रिटिश इंडियन आर्मी की अफगान ओराकजई के योद्धाओं के साथ जंग हुई थी. इस फिल्म में हवलदार ईश्वर सिंह का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे जो 36 सिख रेजीमेंट के मिलेट्री कमांडर भी थे. फिल्म इंडस्ट्री में ये पहली बार नहीं है जब दो लोग एक ही विषय पर फिल्म बनाएंगे. इससे पहले भगत सिंह पर चार फिल्में बन चुकी हैं.
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018