B और C ग्रेड फिल्मो मेंं कम करने से अब नहीं आती शर्म: ज्योति राणा

लखनऊ।&TV के नए शो ‘लाइफ का रिचार्ज’ में लीड एक्ट्रेस शिवा उर्फ ज्योति राणा ने कहा, सिल्वर स्क्रीन मेरे लिए नई नहीं है। एक्टिंग का सफर 1998 से शुुरू हो गया था। बहुत जल्द पूजा भट्ट की फिल्म ‘कैबरे’ में नजर आऊंगी। इसके लिए मै शुक्रगुज़ार हूं कि पूजा भट्ट ने मुझे ये मौका दिया।
तो इसलिए सिर्फ B और C ग्रेड फिल्मों में किया काम
– शिवा ने कहा, मेरे लिए B और C ग्रेड मायने नहीं रखता।
– मैं मुंबई काम करने के लिए आई थी, मेरा कोई गॉड फादर नहीं था।
– मुझे जो भी रोल मिला, उसे मैंने खुशी-खुशी कर लिया।
– दूसरा, मुझे सारा खर्च खुद उठाना था। कनवेंस, टेलीफोन से लेकर बेसिक जरूरतें खुद मैनेज करनी थी।
– मुझे काम करने में कभी कोई शर्म नहीं आई।
– हमारा काम तो वही है कि रोज कुआं खोदना है और रोज पानी निकलना।
– वह बताती हैं, शो में मेरा किरदार बहुत मजेदार है।
– मैं एक बहुत हाईटेक बाई के रोल में हूं, जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बहुत प्रभावित है।
– बिंदी भी लगाती है तो वाईफाई के सिग्नल जैसी।
– उससे मालिक पूछता है कल काम पे कितने बजे आओगी, तो कहती है कि स्टेट्स अपडेट कर दूंगी पढ़ लेना।
– सेल्फी की वो इतनी दीवानी है कि अपने झाड़ू के साथ एक सेल्फी स्टिक रखती है।
– जैसे ही मौका मिलता है सेल्फी लेना शुरू कर देती है
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे