आजम खान न हिंदू है न मुसलमान, ये तो पापी और भ्रष्ट नेता है- अमर सिंह

पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अमर सिंह ने सपा के नेता आजम खान पर जमकर निशाना साधा। अमर सिंह ने आजम खान को पापी दुराचारी और भ्रष्ट तक कह दिया।
मिर्जापुर जिले के विंध्याचल मंदिर में गुरुवार को दर्शन करने पहुंचे अमर सिंह ने आजम खान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पता नहीं आजम खान का महिलाओं से क्या बैर है।
अमर ने कहा, “आजम खान के इन बयानों को सुन कर मुझे अलाउद्दीन खिलजी याद आता है। और ये दुस्साहसी इतना है कि मुलायम सिंह का जन्मदिवस मनाकर कहता है कि दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम ने हमको फंड किया है, जिसको जो करना है कर ले। ये न हिंदू है न मुसलमान है। ये पापी है, दुराचारी है, भ्रष्ट है।”
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018