यूपी चुनाव में बुआ भी गईं और भतीजा भी निपट गया

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवरिया और महराजगंज की रैली में सपा और बसपा पर जमकर प्रहार किए। पूर्वांचल के दवरियां जिला के सब्जीमंडी मैदान में उन्होंने कहा कि इस बार जनता 15 साल का हिसाब-किताब ले रही है। अबकी बार बुआ और भतीजा दोनों निपट जाएंगे।
क्या बोले मोदी
मोदी ने सभा में खुद भारत माता के नारे लगाए। कहा कि पांच चरण के मतदान में जनता ने भाजपा को समर्थन दियाहै। इसके लिए मैं आभारी हूं। अभी तक जनता ने पांचों चरण में जिस प्रकार के भाजपा को समर्थन दिया है उससे पूरा चुनाव एक तरफा हो गया है। अब सपा, बसपा और कांग्रेस से मुक्ति का सुखद अनुभव हो रहा है। मोदी ने कहा कि इस चुनाव में बुआ भी गईं भतीजा भी गया और भतीजे का नया यार भी किया। यानी उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018