फैसले का दिन: अरुणाचल में आज होगा शक्ति परीक्षण, सीएम नाबाम तुकी का इस्तीफा

नयी दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस को सत्चता तो मिल गई, लेकिन आज का दिन बेहद अहम है। आज कांग्रेस को अपना बहुमत साबित करना है। इस बीच नबाम तुकी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नए सीएम के लिए पेमा खांडू का नाम सामने आया है।
शक्ति परीक्षण आज
कांग्रेस सरकार को आज अपना बहुमत साबित करना है। 60 सदस्यों की विधानसभा में तुकी को अपना बहुमत साबित करना है। राज्यपाल ने उन्हें 16 जुलाई तक का वक्त दिया था, जिसके बाद उन्हें आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा।
बागी आएंगे साथ!
कांग्रेस के 20 बागी विधायकों ने संकेत दिए हैं कि अगर पार्टी नेतृत्व में परिवर्तन करती है तो वह बगावती तेवर छोड़ पार्टी में वापस लौट आएंगे। ऐसे में पार्टी ने इन बागी विधायको को साथ लाने के लिए मुख्यमंत्री नाबाम तुकी ने इस्तीफा दे दिया है और पेमा खांडू को जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के पास 35 विधायकों का समर्थन है।