महानायक अमिताभ बच्चन खुद को नहीं मानते गायक

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन खुद को गायक नहीं मानते हैं.
अमिताभ ने कई फिल्मों में पार्श्वगायन किया है लेकिन वह खुद को गायक नहीं मानते हैं. अमिताभ का कहना है कि उनकी आवाज काफी डरावनी है. अमिताभ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तीन’ में भी गाना गाया है. उन्होंने फिल्म में एक गाना ‘क्यों रे’ गाया है.
अमिताभ ने कहा, मुझे अपनी आवाज काफी डरावनी लगती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मैं कोई गायक नहीं हूं. जब तक मैं सहज महसूस नहीं करता, स्टूडियो नहीं जाता. सबके सामने गाने में मैं थोड़ा शर्माता हूं. रिकॉर्डिंग स्टूडियो तभी जाता हूं, जब थोड़ा सहज महसूस करने लगता हूं.
गौरतलब है कि फिल्म ‘तीन’ पुलिस अधिकारी विद्या बालन, एक पुजारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बदला लेने वाले शख्स अमिताभ बच्चन की कहानी है. ये तीनों लोग 8 साल पुराने अपहरण के अनसुलझे मामले की जांच करते हैं. अमिताभ फिल्म में एंग्लो-बंगाली जॉन बिस्वास की भूमिका में हैं, जो एक बूढ़ा और कमजोर शख्स है.
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018