अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएस पर गिराया अपना सबसे बड़ा बम, उत्तरी कोरिया को भी समझाया

अमरीकी सेना ने कल पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में आईएस के ठिकाने पर अब तक का सबसे बड़ा ग़ैर परमाणु बम गिराया है। एजीबीयू-43/बी एमओएबी जिसे मदर ऑफ़ आल बम्बस भी कहा जाता हैं। एमओएबी का वज़न 9800 किलोग्राम है। अमरीकी सेना ने गुरुवार शाम 7 बजकर 32 मिनट पर गिराया हैं।
पेंटागन ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस बम को पहली बार लड़ाई के मैदान में यूज़ किया गया है। इसे इराक़ पर अमरीका के अतिक्रमण के दौरान, विकसित किया गया था, ताकि सतह पर एक बड़े इलाक़े को इससे नष्ट किया जा सके. इस बम को अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत में आईएस की एक सुरंग पर एमसी-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में बम गिराए जाने की परमिशन दी थी। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि वास्तव में यह एक सफल अभियान रहा, हमें अपनी सेना पर गर्व है।
ट्रंप ने कहा कि मुझे अभी यह नहीं पता कि इससे उत्तर कोरिया को क्या संदेश मिला। उन्होंने कहा कि वास्तव में उत्तर कोरिया एक समस्या है और इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।