आलिया भट्ट से प्रभावित हैं फवाद खान

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता फवाद खान अभिनेत्री आलिया भट्ट से प्रभावित हैं.
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद ने फिल्म खूबसूरत से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी.
फवाद इन दिनों आलिया के साथ फिल्म कपूर एंड संस में काम कर रहे हैं.
फवाद ने कहा ‘‘मैंने आलिया की फिल्म ‘हाईवे’ देखी है. फिल्म में उन्होंने जबरदस्त अभिनय किया है. एक कलाकार के रूप में मैं कहना चाहूंगा कि उनका काम खुद बोलता है. जब मैंने आलिया को पहले दिन फिल्म के सेट पर देखा तो वह काफी सहज और आत्मविश्वास से भरी दिखीं, जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी. यहां तक की उन्होंने शूटिंग का अभ्यास तक नहीं किया था.’’
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018