लगातार हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने इस अभिनेत्री को सौपी सोशल मीडिया की कमान

कांग्रेस ने मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री तथा पूर्व सांसद राम्या को अपनी सोशल मीडिया टीम की प्रमुख नियुक्त किया है। पार्टी के एक सूत्र ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, “राम्या ने पार्टी के सोशल मीडिया की कमान थाम ली है।”
उन्होंने हरियाणा के रोहतक से पार्टी के सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जगह ली, जो साल 2012 से ही सोशल मीडिया टीम संभाल रहे थे।
राम्या (34) साल 2012 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। वह मांड्या से सांसद भी रहीं।
साल 2016 में राम्या के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने ट्वीट किया, “पाकिस्तान अच्छा देश है, नरक नहीं है। पर्रिकर की टिप्पणी सही नहीं है (कि पाकिस्तान या नरक जाना एक समान ही है)।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018