अनुष्का शर्मा के बाद इस अभिनेत्री ने भी रचाई गुपचुप तरीके से शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

कुछ दिनों पहले रीलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म ‘बादशाहों’ में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज इन दिनों काफी सुर्खियों में है और उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आईं है। ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने विराट और अनुष्का की तरह गुपचुप तरीके से अपने ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन से शादी कर ली है। जिसका खुलासा उनके सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कि गयी एक पोस्ट से हुआ है।
आपको बता कि इस पोस्ट में इलियाना ने लिखा कि माई फेवरेट टाइम ऑफ द ईयर, फैमिली फोटो बाइ हबी। ये पल मेरे लिए साल का सबसे खूबसूरत पल है। इस तस्वीर में इलियाना रेड ड्रेस में क्रिसमस ट्री के पास खड़ी दिखाई दे रहीं हैं। My favourite time of the year ♥️ #christmastime #happyholidays #home #love #family Photo by hubby @andrewkneebonephotography ♥️ A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)
बता दे कि अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज की तरफ से ऐसा कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है। इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन को किस करते हुए फोटो शेयर की है। और उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिससे उनकी इस तस्वीर को 1 लाख 90 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। इलियाना के ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन एक फोटोग्राफर हैं। और उनका भी इंस्टाग्राम अकाउंट इलियाना की तस्वीरों से भरा हुआ है।
जैसाकि सोशल साइट इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट के मुताबिक इलियाना के बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि Thank you to @ihnatko for the amazing recommendation for “Ella Wishing you a Swinging Christmas.” The sound is just.. I honestly don’t have the right words.. link to album in Bio। आपको बता दे कि पिछले दिनों इलियाना ने वेडिंग सीजन आने पर एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया था। इन फोटोशूट में इलियाना बहुत ही खूबसूरत लग रही है, उन्होंने इन फोटोशूट में अपने लुक को गजब का एक्सपेरिमेंट किया है।
इलियाना डिक्रूज ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ बर्फी फिल्म से की थी , उनकी हाल में रीलीज़ हुई मुबारकां और बादशाहो बॉक्स आफिस पर हिट साबित हुईं।