सरेआम एक महिला अपने पति की प्रेमिका को पीटा वीडियो हुअा वायरल-देखें

चीन के पास अन्हुई प्रॉविन्स के बोझोऊ की है घटना। जहां एक महिला को सरेआम पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला अपने पति कथित प्रेमिका को पीटती दिख रही है।
इस दौरान कई अन्य महिलाएं बीच-बचाव की कोशिश करती दिख रही हैं। भीड़ बनाती रही वीडियो वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने पति की कथित प्रेमिका के कपड़े फाड़ देती है और उसकी जमकर पिटाई करती है।
महिला ने पति की कथित प्रेमिका के पिटाई के दौरान कपड़े तक फाड़ दिए और उसे बालों से घसीटती हुई लात-घूंसों से उसपर वार किए। वहीं चाइनीज सोशल मीडिया साइट पर वीडियो के वायरल होने पर कुछ यूजर्स ने कहा कि अकेली महिला को दोष देना गलत है। पुरुष की भी पिटाई होनी चाहिए।
वो बाल पकड़कर उसे घसीटती है और लात-घूंसों से उसपर वार करती है। इस दौरान आसपास खड़े कई लोग घटना का वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन कोई भी विक्टिम की मदद नहीं करता। चाइनीज सोशल मीडिया साइट वीबो पर यूजर्स घटना की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि अकेली महिला को दोष देना गलत है। पुरुष की भी पिटाई होनी चाहिए।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे