3 बार हुआ लड़की के जिस्म का सौदा, फिर कई बार हुआ गैंगरेप

सुना है कानून अपराधियों को सजा देने में बिलकुल भी पीछे नहीं हटता। लेकिन झूंसी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपनी बीए में पढ़ने वाली बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए थाने के चक्कर लगाती रही,पर पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। मामला दुष्कर्म का है। यहां रहने वाली एक लड़की के साथ 7 महीनों से अत्याचार किया जा रहा है और तीन बार प्रदेश के बाहर बेबस लड़की का जिस्म बेचा गया। पीड़िता की मां ने पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के कई बार चक्कर लगाए, लेकिन आरोपियों को आज तक पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है।
झूंसी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की मां के मुताबिक, इलाके का एक दबंग श्याम सुंदर, 19 फरवरी 2016 को बेटी को बंंदूक की नोक पर घर से उठा ले गया। साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और फिर उसे घर फेंक गए। घरवालों ने 23 फरवरी को स्थानीय थाने में इसकी तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले की एफआईआर तक नहीं लिखी गई। मामला थाने में पहुंंचने की भनक लगते ही उसे फिर से घर से उठवा लिया और प्रदेश के बाहर 3 बार उसको बेचा गया।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Jan 19, 2018
Sep 08, 2017