2000 साल पहले भी लड़कियां मिनी स्कर्ट पहन कर घूमती थीं: PM मोदी

पांच देशों के दौरे पर निकले स्विट्ज़रलैंड के बाद आज अमेरिका पहुंचे मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान एक गज़ब का बयान दिया है मोदी का कहना है कि “आज से करीब 2000 साल पहले भी लड़कियां फैशनएबल थीं और मिनी स्कर्ट पहन हाथ में पर्स लिए घूमती थीं”।
अपनी बात को साबित करने के लिए मोदी ने हवाला दिया है सन टेंपल, कोणार्क का। मोदी का कहना है कि मंदिर में बनी मूर्तियों को देखकर आपको हैरानी होगी क्यूंकि मूर्तिकार ने मूर्तियों के लिबास के तौर पर स्कर्ट और हाथ में पर्स दिखाया है जिसका मतलब तब की लड़कियां भी फैशनपरस्त थीं।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018