रियो 2016 पैरालंपिक में रूस पर बैन

रूसी एथलीटों के रियो 2016 पैरालंपिक्स में भाग लेने पर बैन लगा दिया गया है. ऐसा डोपिंग विवाद के चलते हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक कमिटी (आईपीसी) ने मैकलारेन रिपोर्ट के आधार पर ये प्रतिबंध लगाया है.
पिछले महीने प्रकाशित हुई इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रूस में सरकार की मदद से डोपिंग हुई थी.
आईपीसी अध्यक्ष सर फिलिप क्रेविन ने कहा, “रूस में एंटी डोपिंग सिस्टम भ्रष्ट हो गया है और पूरी व्यवस्था चरमरा गई है.”
आगे उन्होंने कहा, “इसके चलते रूसी पैरालंपिक कमिटी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.”
हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) ने रियो ओलंपिक के लिए सभी रूसी एथलीट्स पर प्रतिबंध नही लगाने का फैसला लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप सकते हैं. आप हमें और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
लाइक करें:-
कमेंट करें :-