इस्तांबुल में बस धमाका, 11 की मौत

इस्तांबुल के गवर्नर के मुताबिक़ वेज़निसलर्र इलाक़े के बायजिद चौक पर मंगलवार को एक बस में हुए धमाके में 11 लोग मारे गए हैं.
पुलिस की एक बस को निशाना बनाकर किए गए इस कार हमले में 36 लोगों के घायल होन की भी ख़बर है.
जिस इलाक़े में यह धमाका हुआ, वहाँ धमाके के बाद गोलीबारी की आवाज़ें भी सुनी गई.
यह धमाका पुलिस बस में रिमोट कंट्रोल के ज़रिए किया गया था.
अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
तुर्की में हाल ही में कुर्द चरमपंथियों से टकराहट बढ़ने की वजह से हिसंक घटनाएं काफ़ी बढ़ गई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप कर सकते हैं. आप हमें और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Sep 11, 2017